Chamba: किसान को सेवाएं जारी रखने के लिए आई अज्ञात कॉल, खाते से गायब हुए हजारों रुपए
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 11:29 AM (IST)
चंबा (हिमाचल प्रदेश): एक ओर डिजिटल ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें मुंबई से आई अज्ञात कॉल ने चंबा के किसान को पूरी रात परेशान किया और उसके खाते से 61,000 रुपये उड़ा लिए। बता दें कि जब दिनेश कुमार नामक किसान को एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उनका नंबर ब्लॉक होने वाला है और सेवाएं जारी रखने के लिए शून्य दबाने को कहा गया।
जिसके बात दिनेश ने शून्य दबाया, और कॉल डाइवर्ट होकर एक शख्स से जुड़ गई, जिसने खुद को मुंबई की क्राइम ब्रांच से बताया। शातिर ठग ने दिनेश से कहा कि वह एक साढ़े छह करोड़ के घोटाले में शामिल है। इसके बाद ठगों ने दिनेश को वीडियो कॉल पर लिया और उन्हें बताया कि वे उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।
रातभर वीडियो कॉल, सुबह 61,000 रुपये की ठगी
यह वीडियो कॉल पूरी रात जारी रही। सुबह होते ही ठगों ने किसान से कहा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए 61,000 रुपये की राशि देंगे। इस पर विश्वास कर दिनेश ने अपनी बैंक डिटेल ठगों को दे दी।
जानकारी मिलने के बाद ठगों ने तुरंत ही दिनेश के खाते से 61,000 रुपये निकाल लिए। दिनेश को ठगी का पता तब चला, जब उसके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया।
इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोगों से आह्वान किया है कि वे इस तरह की कॉल से सावधान रहें और बिना पुष्टि किए किसी को भी अपनी बैंक जानकारी न दें।
पुलिस की अपील
चंबा पुलिस ने कहा है कि इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में आमतौर पर ठगों द्वारा लोगों को डराकर या लालच देकर ठगी की जाती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे कॉल्स से बचें और यदि किसी भी तरह के संदेहजनक कॉल या मैसेज का सामना करें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here