चंबा में बारिश ने किसानों के सपनों पर फेरा पानी, फसलें नष्ट होने से बढ़ी मुश्किलें (Video)

Monday, Sep 24, 2018 - 05:14 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल में 3 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चम्बा जिला के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और हवाओं ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। आपको बता दें कि चंबा में किसानों की मक्की की फसल पूरी तरह टूट कर खेतों में गिर गई है जिसके चलते किसान परेशान हैं। उन्हें अब अपने परिवार की चिंता सताने लगी है। ऐसे में वह मुश्किल के दौर से गुजरने को मजबूर हो गए हैं। वहीं दूसरी और किसानों का कहना है कि भारी बारिश से हमारी फसलें बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते हमें काफी नुक्सान झेलना पड़ा है।   

Ekta