चंबा में नहीं रुक रहा मौत का सफर, कई जिंदगियों को निगल चुकी हैं सर्पीली सड़कें(Video)

Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:24 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है, जाहिर सी बात है कि यहां की भौगोलिक स्थिति भी कैसे होगी आप सब जानते हैं। हर साल यहां कई सड़क हादसे होते हैं जिनमें कई परिवारों के चिराग तक बुझ जाते हैं लेकिन कुछ दिन हमें याद होता है वक्त के साथ-साथ हम सब भूल जाते हैं। चंबा जिला के तीसा की ये तस्वीरें फिर डराने का काम कर रही है।


यहां मालवाहक वाहन में लोगों को ओवरलोड कर ढोया जा रहा है। प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। तीसा के सनवाल इलाके में सरेआम बस की छत पर लोग सफर कर रहे हैं लेकिन कानून के रखवाले कहां हैं समझ से परे है। यही ओवरलोडिंग किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।  


क्या कहते हैं एसडीएम तीसा हेम चन्द वर्मा 
दसूरी ओर चुराह के एसडीएम हेम चन्द वर्मा का कहना है कि बस की छत पर सफर करने की शिकायत आई है। साथ ही कुछ लोग मालवाहक वाहनों में लोगों को ढोने का काम कर रहे हैं। इसके बारे पुलिस को आज आदेश कर दिए हैं कि इन गाड़ियों के चालान किए जाए ताकि दोबारा ये गलती ना करें। 

Ekta