चंबा में नहीं रुक रहा मौत का सफर, कई जिंदगियों को निगल चुकी हैं सर्पीली सड़कें(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:24 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है, जाहिर सी बात है कि यहां की भौगोलिक स्थिति भी कैसे होगी आप सब जानते हैं। हर साल यहां कई सड़क हादसे होते हैं जिनमें कई परिवारों के चिराग तक बुझ जाते हैं लेकिन कुछ दिन हमें याद होता है वक्त के साथ-साथ हम सब भूल जाते हैं। चंबा जिला के तीसा की ये तस्वीरें फिर डराने का काम कर रही है।
PunjabKesari

यहां मालवाहक वाहन में लोगों को ओवरलोड कर ढोया जा रहा है। प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। तीसा के सनवाल इलाके में सरेआम बस की छत पर लोग सफर कर रहे हैं लेकिन कानून के रखवाले कहां हैं समझ से परे है। यही ओवरलोडिंग किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।  
PunjabKesari

क्या कहते हैं एसडीएम तीसा हेम चन्द वर्मा 
दसूरी ओर चुराह के एसडीएम हेम चन्द वर्मा का कहना है कि बस की छत पर सफर करने की शिकायत आई है। साथ ही कुछ लोग मालवाहक वाहनों में लोगों को ढोने का काम कर रहे हैं। इसके बारे पुलिस को आज आदेश कर दिए हैं कि इन गाड़ियों के चालान किए जाए ताकि दोबारा ये गलती ना करें। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News