चंबा जिला drugs free बनाने की मुहिम, अब नशे की ''no entry'' (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:48 PM (IST)

चंबा (अमृतपाल सिंह): चंबा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जल्द दी कम्यूनिटी फोर्स का गठन किया जाएगा। इसमें युवा और बुजुर्गों के सहयोग से समाज को जागरुक करने की मुहिम चलाई जाएगी ताकि नशा और उसके दुष्प्रभाव से आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके। इसी कड़ी में चंबा पुलिस ने जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें डीआईजी नॉर्थ रेंज धर्मशाला अतुल फुलझेले ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चंबा मोनिका, एएसपी रमन शर्मा, डीएसपी सलूणी ने अपनी राय रखी और नशा तस्करी से निपटने के सुझावों पर चर्चा की। वहीं चंबा पुलिस के जरिए नशे के खिलाफ छेड़ गए अब तक के जागरूकता अभियानों की समीक्षा की गई और नशा तस्करी और नशे की रोकथाम को लेकर काफी गहरी से चर्चा की गई। 

नशे के खिलाफ चंबा पुलिस के जागरूकता अभियान में चंबा महिला मंडल, चुराह महिला मंडल समेत कई समाजसेवी संस्थाओं और पंचायतों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही शहर के पार्षदों और आम नागरिकों ने भी जागरूकता कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी राय रखी। चंबा पुलिस के नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने काफी सराहा है। वहीं पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल बिठाकर नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया गया। नॉर्थ रेंज के डीआईजी अतुल फुलझेले ने अपने चंबा दौरे के दौरान चंबा पुलिस चौकी का भी औचक निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों के कामकाज का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News