कोरोना पॉजीटिव बच्ची की मां भी संक्रमित

Monday, May 18, 2020 - 11:12 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): जिला के सलूणी उपमंडल की कोरोना पॉजीटिव 2 साल की बच्ची की मां भी कोरोना संक्रमित हो गई है। सोमवार को उसकी माता की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। दोनों को आगामी 10 दिन तक कोविड केयर सैंटर में आइसोलेट किया जाएगा। इसके बाद दोनों के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। 8 मई को सलूणी की 2 वर्षीय बच्ची अपने पिता के संपर्क में आने से संक्रमित हुई थी। 9 मई को उसे चम्बा के बालू स्थित कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया था। उसकी देखरेख के लिए माता को भी उसके साथ रहने की अनुमति दी गई थी। हालांकि उस दौरान उसकी मां की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी, लेकिन रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने मां-बेटी समेत जिले से कुल 177 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें मां-बेटी के 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई, जबकि 171 बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों समेत अन्य 175 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों को मंगलवार से आइसोलेट किया जाएगा।

Kuldeep