काम के प्रति सुस्त रवैया अपनाने वाले 8 ठेकेदारों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 05:43 PM (IST)

चम्बा, (विनोद): चम्बा जिला विकास की दृष्टि से देश के उन जिलों की सूची में शामिल है जिसके विकास की रफ्तार को बढ़ाने की आवश्यकता है। यही वजह है कि जिला चम्बा में विकास के कई कार्य चले हुए हैं तो वहीं एक के बाद एक नए विकास कार्य को प्रदेश व केंद्र सरकार अपनी मंजूरी दे रही है लेकिन कुछ विकास कार्यों पर ठेकेदारों ने कुंडली मार रखी है। जिस वजह से उक्त विकास कार्यों को समय पर निपटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ऐसे ठेकेदारों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। इसी के चलते लोक निर्माण मंडल चम्बा ने अपने 8 ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी करते हुए उन्हें 15 दिनों के भीतर अपने विकास कार्यों को मुस्तैदी दिखाने के निर्देश दिए हैं। इस नोटिस पर अगर संबंधित ठेकेदार गंभीरता नहीं दिखाते हैं तो विभाग उन पर जुर्माना ठोकने की अपनी अगली कार्रवाई अमल में लाएगा। जानकारी के अनुसार जिन विकास कार्यों को लेकर ठेकेदार सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं उसमें सड़क निर्माण रूंडेगा, चनेड़-चमोह, चम्बा-जुम्हार सड़क चौड़ा निर्माण, सालवी-सरोल सड़क, मरेड़ी-सिल्लाघ्राट मार्ग पर डंगा लगाने के साथ सीआईडी का कार्यालय परिसर निर्माण, पुलिस आवास व न्यायवादी आवासीय भवन निर्माण कार्य शामिल है। नि:सन्देह यह सभी कार्य जनहित में शुरू हुए हैं और सरकार ने इनके लिए बजट भी आबंटित कर रखा है। यही नहीं कुछ कार्य जिसमें आवासीय भवन शामिल हैं उनके कार्यों में हो रही देरी के चलते संबन्धित विभाग व उसके कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस आवासीय क्वार्टरों का निर्माण कार्य सुस्त चाल रहा

सीआईटी का अपना भवन नहीं होने की वजह से वह पुलिस थाना सदर चम्बा के परिसर में चला हुआ है तो वही पुलिस आवासीय क्वार्टरों का निर्माण कार्य सुस्त चाल से चलने की वजह से जिन पुलिस कर्मियों को सरकारी आवासीय सुविधा मिलने की उम्मीद है वे इस कार्य के पूरा होने का इंतजार करके इस सरकारी व्यवस्था से ऊब चुके हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए व इन कार्यों को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित किए गए समय को मद्देनजर रखते हुए ही लोक निर्माण मंडल चम्बा ने अंतिम नोटिस इन कार्यों को अंजाम देने वाले ठेकेदारों को जारी कर दिया है। अब देखना होगा कि उक्त ठेकेदारों पर इस कार्रवाई का कोई असर होता है या नहीं। जीत सिंह ठाकुर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल चम्बा का कहा है कि यह बात सही है कि कुछ ठेकेदार अपने कार्यों को पूरा करने में सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं जिसके चलते उन्हें अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर दी गई है। अगले 15 दिनों में अगर स्थिति में कोई सुधार नहीं पाया गया तो संबन्धित ठेकेदार पर भारी-भरकम जुर्माना करने से विभाग गुरेज नहीं करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News