चम्बा कालेज अब कबड्डी के खिलाड़ी भी तैयार करेगा

Sunday, Aug 12, 2018 - 01:04 PM (IST)

चम्बा : चम्बा कालेज अब कबड्डी के खिलाड़ी भी तैयार करेगा।  इसके लिए चम्बा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मैट लगा दिया गया है। कालेज प्रशासन ने छात्रों की मांग को देखते हुए मैट की मांग की थी। इस मैट पर लगभग 5 लाख का खर्चा आया है। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षक सुनीता महाजन बताती हैं कि स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते हुए कालेज में कबड्डी खेल को प्रोत्साहन के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी खेल की यहां प्रैक्टिस कर सकते हैं। श्रीमती महाजन ने कहा कि मैट आने वाले खेलों की प्रैक्टिस के लिए लगाया गया है।

प्रैक्टिस में जुटे कालेज के विद्यार्थियों हरषु, वीरेंदर, तरुण, पनकेश, रजत, सुदेश, आफताब, राहुल, सन्नी, मुकेश, रवि, अमित, हितेश, आर्यन, टींकू व लेखराज ने कहा कि जिस तरह  कालेज हमारी प्रैक्टिस के लिए अपन पूरा साथ दे रहा है उसी तरह हम अपने कालेज का नाम रोशन करेंगे। 

kirti