इंटर कालेज खेलों के लिए चम्बा महाविद्यालय के विद्यार्थी खूब पसीना बहा रहे

Friday, Aug 10, 2018 - 02:13 PM (IST)

चम्बा : इंटर कालेज खेलों के लिए चम्बा महाविद्यालय के विद्यार्थी खूब पसीना बहा रहे हैं। शतरंज, बॉकिंसिं और ताईक्वांडो की तैयारियों में लगे स्टूडैंट्स का जोश देखते ही बनता है। कुछ कर दिखाने का जुनून उन्हें दूसरों से अलग कर रहा है। खिलाड़ी छात्रों का मानना है कि पढ़ाई के साथ शारीरिक फिटनैस भी जरूरी है और खेल इसका अच्छा माध्यम है। दूसरी तरफ शतरंजी चालों में चम्बा के विद्यार्थियोंमें रुचि बढ़ी है। इंटर कालेज खेलों की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों में ज्यादातर संख्या लड़कियों की है। कुछ कर दिखाने के जज्बे के साथ तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों अभिनव, गौरव, रिधम महाजन व लड़कियों में वैशाली, प्रियंका, रजनी, मेघना, दीप्ति शर्मा और रिद्धि का मानना है कि पहले हम लोगों को शतरंज जैसी गेम बोर सी लगती थी परंतु राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लड़कियों का शतरंज जैसी गेम में बढ़-चढ़कर भाग लेना और उसके बाद इस गेम में ख्याति पाना हम लोगों को बहुत अच्छा लगा तथा तभी से हमारे दिल में भी ऐसी जिज्ञासा जागी।

उधर, महाविद्यालय के कोच चंदन सिंघल का कहना है कि महाविद्यालय में शतरंज के प्रति विद्यार्थियों में रुचि बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जब भी कभी कोई इस तरह की प्रतियोगिता होगी हमारे इस चम्बा महाविद्यालय के छात्र जरूर जिला का नाम रोशन करेंगे।

kirti