कर्मचारियों को नहीं मिले 3 साल से ग्रैच्युटी व छुट्टियों के पैसे

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 06:03 PM (IST)

चम्बा (नीलम): सेवानिवृत कल्याण मंच हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा की बैठक सोमवार को पुराना बस अड्डा चम्बा में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य उपाध्यक्ष शक्तिप्रसाद ने की। उपाध्यक्ष भूपिंद्र जसरोटिया ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पैंशन का भुगतान नहीं हो रहा है और मैडीकल बिलों के साथ-साथ 3-3 साल से न ही ग्रैच्युटी व छुट्टियों का पैसा भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। वहीं छठे वेतन आयोग का लाभ भी कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि अपनी कमाई का पैसा बार-बार भीख की तरह निगम से मांगा जा रहा है। इसके कारण सेवानिवृत कर्मचारियों को परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने सी.एम., परिवहन मंत्री व निदेशक निगम से मांग की है कि जल्द ही इन मांगों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन विषयों पर ध्यान नहीं देती है तो प्रदेश स्तर पर सभी सेवानिवृत कर्मी आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News