716 ग्राम चरस के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार

Sunday, Dec 08, 2019 - 08:44 PM (IST)

चम्बा, (काकू): चौहड़ा चौकी पुलिस ने बरंगाल के निकट धरोड़ी में नाकाबंदी के दौरान पंजाब के 2 युवकों से 716 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शनिवार को चौहड़ा चौकी पुलिस टीम ने धरोड़ी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इतने में 23 वर्षीय मलकीत सिंह पुत्र सरदारी लाल निवासी गांव नावभंगाल तहसील मुकेरियां पंजाब व 31 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव चखरीफ डाकघर कहनोवाल जिला गुरदासपुर पंजाब बाइक (नं. पी.बी. 07बी.जे.-3691) पर सवार होकर बरंगाल से बनीखेत की तरफ जा रहे थे।

शक के आधार पर ली थी तलाशी

पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें तलाशी के लिए रोका और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 716 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना खैरी में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया। इसकी पुष्टि एस.पी. डा. मोनिका ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

Kuldeep