1 किलो 400 ग्राम चरस के साथ 3 गिरफ्तार

Tuesday, Mar 13, 2018 - 12:02 AM (IST)

चम्बा : पुलिस के एस.आई.यू. सैल ने तीसा मार्ग पर 3 लोगों को 1 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना तीसा में तीनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तो साथ ही जिस कार में ये तीनों सवार थे उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुंगरु ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस का एस.आई.यू. सैल जब मुख्य आरक्षी संजय कुमार की अगुवाई में तीसा मार्ग के पंगोला नाला में नाका लगाए हुए था तो एक कार (नं.एच.पी.48ए-1566) आई। नाके पर मौजूद पुलिस की टीम ने उक्त कार को रोककर उसमें सवार सेवक राम व मर सिंह निवासी सिधोठ व भाग सिंह निवासी गांव संगडार से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उनकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से पुलिस को 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। डा. मोनिका ने बताया कि मंगलवार को अदालत में तीनों को पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजने के लिए अदालत से अनुरोध किया जाएगा ताकि पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करने में सफल हो सके।