232 ग्राम चरस सहित हमीरपुर के एक व्यक्ति को धरा

Monday, Dec 03, 2018 - 08:44 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चरस तस्करों को दबोचने के लिए जिला पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के हाथों एक ओर सफलता लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर 232 ग्राम चरस सहित यात्रा करते हुए रंगे हाथों धरा है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को यह सफलता उस समय मिली जब उसने गश्त के दौरान चम्बा-तीसा मार्ग पर ईंड नाला के पास नाके के दौरान सनवाल-चम्बा के बीच चलने वाली एक बस (नं.- एच.पी.73-0204) को जांच पड़ताल के लिए रोका। पुलिस टीम ने जब बस में चढ़कर अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देना शुरू किया तो बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस की जांच से घबरा गया और उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। पुलिस टीम की जब निगाहें उसकी इन हरकतों पर पड़ीं तो उसने पूछताछ की। उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान विजेंद्र प्रकाश पुत्र रोशन लाल निवासी गांव मनोह तहसील भौरंज जिला हमीरपुर के रूप में बताई। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति की तलाश की तो उसके पास से 232 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना चम्बा में मामला दर्ज कर लिया है।

 

Kuldeep