4 माह से बच रहा कथित चरस आरोपी धरा

Monday, Oct 29, 2018 - 09:36 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चरस बेचने के मामले में पुलिस को जिस कथित आरोपी की तलाश थी उसे पुलिस ने 4 माह बाद रविवार को जिला मुख्यालय के बालू में दबोचा। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने 4 माह पूर्व चरस का एक मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। जब उससे इस बारे में पूछताछ की तो उसने सावर अली पुत्र इब्राहिम निवासी गांव मींगल, डाकघर सिल्लाघ्राट को अपना सोर्स बताया था। इस बयान के आधार पर पुलिस ने सावर अली के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन उस दौरान वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। जैसे ही रविवार को चम्बा पुलिस को उसकी बालू में मौजूदगी होने की सूचना मिली तो उसने तुरंत मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को धर-दबोच लिया। पुलिस ने उसे डल्हौजी पुलिस के हवाले कर दिया जिसके चलते सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

Kuldeep