चम्बा के बॉर्डर एरिया में बढ़ेगी पुलिस पैट्रोलिंग

Monday, Sep 21, 2020 - 03:55 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के बॉर्डर एरिया पर पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। चैक पोस्टों पर सुरक्षा और टाइट की जाएगी। इसके अलावा नाइट पैट्रोलिंग में भी और पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और चोरी तथा नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके। यह बात एसपी अरूल कुमार ने चम्बा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में चिट्टा व चरस के 4-5 मामले सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों को तो मौके पर ही दबोच लिया है, लेकिन अब पुलिस मुख्य सरगना तक पहुंचेगी। जब तक पुलिस मुख्य सरगना को नहीं दबोच लेती नशा तस्करी को रोकना मुश्किल है। इसके अलावा जिले के मुख्य चौराहों पर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी। मौजूदा समय में करीब 40 कैमरे लगे हुए हैं। अब 20 और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे चोरी की घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी। एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने घरों व दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं वह सीसीटीवी को सड़क की तरफ लगाएं, ताकि किसी प्रकार की अपराधिक घटना में आरोपियों को पकडऩे में सुविधा मिल सके।

Kuldeep