Chamba: बनीखेत से वापस भेजी पठानकोट-लंगेरा रूट की बस, यात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 03:55 PM (IST)

बनीखेत (दर्शन): पठानकोट-लंगेरा रूट की बस को बनीखेत से ही वापस पठानकोट भेज दिया, जिससे लंगेरा जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री सुभाष शर्मा, राज कुमार, दर्शन कुमार, पवन कुमार, अंशु, अंकू, भानू, वीना कुमारी, राकेश कुमार, मान सिंह, हंस राज, चिंत राम, बलराज व राकेश कुमार ने कहा कि पठानकोट से लंगेरा के लिए सुबह बस आती है। यह बस बनीखेत से वाया खैरी होकर जाती है। बुधवार को बस तो आई, लेकिन बनीखेत बस स्टैंड पर उसका बोर्ड बदल दिया गया और दोबारा से वापस पठानकोट का बोर्ड लगा दिया गया।

चालक से पूछने पर कहा कि यह बस लंगेरा नहीं पठानकोट जाएगी। लंगेरा-पठानकोट हिमाचल पथ परिवहन का बहुत ही पुराना रूट है और इस रूट पर काफी सवारियां भी होती हैं। यह बस दिन में एक समय पर आती है और दूसरे दिन कभी यह खराब हो जाती है और कभी यह बस आती ही नहीं है। पिछले 3-4 वर्षों से लगातार यही हाल है। उन्होंने परिवहन निगम से मांग करते हुए कहा कि बस को समय पर भेजा जाए और या फिर इस रूट को बंद करके किसी प्राइवेट बस को दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस रूट पर और कोई दूसरी बस सेवा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News