पहचान छिपाकर पहुंचे थे चंबा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:45 PM (IST)

चंबा : दिल्ली से ऊना पहुंचकर चार लोगों ने अपनी पहचान छिपाकर ई पास प्राप्त किया और फिर से यहां से चंबा पहुंच गए। इस मामले में जब प्रशासन को सूचना मिली और चारों की ट्रेवल हिस्ट्री की पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि यह चारों लोग दिल्ली से ऊना आए और ऊना से ई-पास के माध्यम से पहचान छिपाकर चंबा पहुंच गए। बहरहाल पुलिस ने एसडीएम चंबा की सूचना के आधार पर भादंस की धारा 182, 269, 270,34 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मई को रवि कुमार पुत्र टेक चंद गाँव सैला डाकघर झुलाड़ा तहसील, चमन सिंह पुत्र मोती राम गांव धनियाली डाकघर सिढ़कुंड, सर्वदयाल पुत्र उत्तम सिंह गांव खोला डाकघर पुखरी तथा हेम राज पुत्र प्रकाश चंद गांव धनियाली डाकघर सिढ़कुंड मे प्रवेश हो गए। संस्थागत क्वारंटाइन से बचने के लिए इन लोगों ने यह हथकंडा अपनाया। यह सभी व्यक्ति दिल्ली से ऊना आए तथा वहां पर इन सभी ने अपनी यात्रा की सच्चाई छिपाई और ऊना से चंबा का ई-पास बनवाया और जिला चंबा मे प्रवेश हुए। इन सभी व्यक्तियों अपनी यात्रा की सही जानकारी प्रशासन को नहीं दी। प्रशासन ने शक के आधार इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें यह सामने आया कि यह चारों दिल्ली से लौटे थे और प्रशासन से अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई। जैसे ही प्रशासन को इस बात की भनक लगी कि यह व्यक्ति दिल्ली से आए है तो उन्हें तुरंत संस्थागत क्वारंटाइन भेजा गया। बहरहाल अब पुलिस में एफआईआर दर्ज हो गई है। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने खबर की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News