सारा हिमाचल अपने-अपने क्षेत्रों के लिए बोला लेकिन चम्बा वालों ने तो मुंह तक नहीं खोला

Wednesday, Dec 19, 2018 - 02:28 PM (IST)

चम्बा (विनोद): पिछड़े जिलों में शामिल चम्बा को विकास की पटरी पर लाने के लिए माननीयों का अहम रोल है, लेकिन जब वहीं गंभीरता न दिखाएं तो सवाल उठने लाजिमी हैं। स्वास्थ्य में बुरा हाल। सड़कों की दशा खराब। फिर भी हमारे नुमाइंदे चुप रहें तो जनता सवाल जरूर दागेगी। जनता की नाराजगी विधायकों द्वारा पिछले दिनों धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान जिला के विकास के लिए कोई आवाज न उठाने की है।

विकास की दृष्टि से देश के 115वें जिलों में शुमार जिला चम्बा के विकास को लेकर कोई आवाज विधानसभा सत्र में नहीं गूंजी। हालांकि डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने सत्र के अंतिम दिन सवाल जरूर किया लेकिन विधानसभा सत्र में चम्बा जिला की चुप्पी को लेकर लोगों में अपने माननीयों के खिलाफ भारी रोष है। यहां सवाल सत्ताधारी या विपक्ष का नहीं, बल्कि बात चम्बा जिला के विकास की है। अब तक बातों से पेट भरने वाले नेताओं को अब लोग आड़े हाथ लेने को तैयार हैं। अधिकांश का कहना है कि नेता लोग अक्सर एक-दूसरे पर आरोप लगाकर बचते रहते हैं। हकीकत यह है कि चम्बा जिला के लिए पिछड़ेपन के लिए सभी दल और सभी सरकारें बराबर की जिम्मेदार हैं।
 

Ekta