1 किलो 400 ग्राम चरस सहित 2 काबू

Monday, Oct 22, 2018 - 10:01 PM (IST)

चम्बा (डैनियल): स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल टीम ने सोमवार देर शाम नकरोड़ एवं चिल्ली के मध्य पंगोलानाला नामक स्थल पर नाके के दौरान दो स्थानीय लोगों को 1 किलो 400 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार जब स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल टीम ए.एस.आई. करतार सिंह ने मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल, मनजीत कुमार व आरक्षी संजय कुमार के साथ पंगोलानाला के पास नाका लगाया था, उस दौरान वहां से गुजर रहे 2 व्यक्तियों पर शक होने पर तलाशी के लिए रोका गया। दोनों व्यक्तियों के बैग की तलाशी में पुलिस दल ने 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गैस लाल पुत्र कर्मचंद निवासी देग्रां तहसील चुराह व निरोतम सिंह पुत्र मंगाराम निवासी दौगना तहसील चुराह के रूप में की है। विशेष दल ने थाना तीसा में दोनों चरस तस्कर आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मामले की पुष्टि ए.एस.पी. चम्बा रमन शर्मा ने करते हुए कहा कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल टीम ने 2 लोगों के खिलाफ  चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है जिन्हें मंगलवार को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

Kuldeep