Chamba: स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा गहरी खाई में गिरी, मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 02:15 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल भरमौर के भद्राह गांव से मांधा की तरफ स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा वर्षा देवी की खाई में गिरकर मौत हो गई। यह दुःखद घटना उस समय घटी जब वर्षा देवी, जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांधा में जमा दो की छात्रा थी, सुबह 9:30 बजे स्कूल जा रही थी। वह बन्नी गांव के पास संजू नाले के समीप पहुंची, तभी अचानक उसे ठोकर लगी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

छात्रा के खाई में गिरने के बाद आसपास अन्य बच्चों ने यह दृश्य देखा और चिल्लाकर ग्रामीणों को सूचित किया। जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उन्होंने तुरंत छात्रा के परिजनों को सूचित किया और राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से शव को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और परिजनों की मदद से शव को भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि यह घटना ठोकर लगने के कारण हुई और छात्रा की मौत दुर्घटना के कारण हुई है। पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना परिवार और पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News