गैस सिलैंडर में आग लगने से मरीजों को खाना बनाने वाला कुक झुलसा

Monday, Aug 28, 2017 - 09:01 PM (IST)

चम्बा : सोमवार सुबह जिला तपेदिक चिकित्सालय में खाना आपर्ति करने वाले ठेकेदार का एक मजदूर गैस का रिसाव होने के चलते आग की चपेट में आ गया। इस घटना में वह बुरी तरह से जल गया। उसे तुरंत मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुड्डू (45) पुत्र धन्नो निवासी गांव धरोड़ी डाकघर पंताह तहसील सलूणी रोज की तरह सोमवार सुबह रोगियों के लिए खाना बनाने की तैयारी में जुटा हुआ था कि अचानक गैस सिलैंडर से गैस का रिसाव होने के चलते पाइप ने आग पकड़ ली। आग को बुझाने के लिए जैसे ही गुड्डू आगे बढ़ा तो पाइप का मुंह उसकी तरफ हो गया जिसके चलते वह आग की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत गैस सिलैंडर की आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की लेकिन तब तक गुड्डू का मुंह व शरीर का अन्य भाग आग की चपेट में आ चुका था। परिणामस्वरूप इस घटना में गुड्डू का 35 प्रतिशत शरीर आग के कारण झुलस गया। उसे तुरंत मैडीकल कालेज पहुंचाया गया। मैडीकल कालेज में गुड्डू को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह घटना एक गंभीर अप्रिय घटना का रूप धारण कर लेती।