डी.सी. चम्बा की सी.एम. से की शिकायत, जानिए क्यों

Monday, Jul 31, 2017 - 09:39 PM (IST)

चम्बा : मुख्यमंत्री के चम्बा दौरे के दौरान गुज्जर समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर डी.सी. चम्बा के खिलाफ एक शिकायत पत्र सौंपा। रजिंडू पंचायत के पूर्व प्रधान व प्रदेश गुज्जर कल्याण बोर्ड के सदस्य मेहरदीन की अगुवाई में मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जो पत्र सौंपा है उसमें यह कहा गया है कि डी.सी. चम्बा मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद गुज्जर समुदाय की मांगों को पूरा करने के लिए बजट जारी नहीं करते हैं। मेहरदीन ने बताया कि जब भी डी.सी. चम्बा से कब्रिस्तान व ब्रैस्टवाल से संबन्धित कार्यों के लिए पैसा जारी करने का अनुरोध किया जाता है तो वह पैसा नहीं होने का राग अलापते हंै। मेहरदीन ने कहा कि हैरानी तो इस बात की भी है कि प्रदेश गुज्जर कल्याण बोर्ड में जो मामले उनके द्वारा उठाए गए उन पर मुख्यमंत्री ने प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जिला प्रशासन को जारी किए थे उनके लिए भी डी.सी. चम्बा ने अब तक पैसा जारी नहीं किया है। मेहरदीन ने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया गया है कि वह डी.सी. चम्बा को पैसा जारी करने के निर्देश दें।