दर्दनाक हादसा: बेकाबू होकर रावी नदी में गिरी कार, इंजीनियर की मौत

Sunday, Jan 15, 2017 - 10:06 AM (IST)

भरमौर (चंबा): हिमाचल के चंबा-भरमौर मार्ग पर रावी नदी में बेकाबू होकर कार के गिरने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात दिनेश सिंह चंदेल पुत्र राम प्रकाश गांव बहनाजट्टां जिला बिलासपुर जोकि जे.एस.डब्ल्यू. कंपनी गरोला में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। वह टाटा सफारी में सवार होकर चंबा से गरोला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ढकोग नामक स्थान पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सुबह इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।


खूनी हादसों के लिए जाना जाता है चंबा-भरमौर मार्ग
उल्लेखनीय है कि चंबा-भरमौर मार्ग खूनी हादसों के लिए जाना जाता है। यहां सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी हटी दुर्घटना घटी की कहावत को सच होते देर नहीं लगती है। डीएसपी चंबा हेडक्वार्टर वीर बहादुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।  मामले की जांच की जा रही है।