12 वर्षों के बाद धरा उद्घोषित अपराधी

Monday, Feb 27, 2017 - 06:31 PM (IST)

चम्बा : पुलिस के पी.ओ. सैल की टीम ने 12 वर्ष के बाद अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी लोकराज वासी गांव गटी पोस्ट को पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के कठुआ से दबोचने में सफलता हासिल की है। लोकराज के खिलाफ  अदालती अवमानना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए के तहत एक और मामला भी दर्ज किया गया है। सोमवार दोपहर बाद उद्घोषित अपराधी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। अदालत ने लोकराज को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एस.पी. चम्बा डा. वीरेंद्र तोमर ने बताया कि लोकराज सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ  वर्ष 2006 सदर थाना चम्बा में अस्पताल के हैल्पलाइन नंबर 102 पर फोन कर महिला कर्मचारी केउठाने पर अश्लील बातें करने को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मगर अदालत से जमानत मिलने के बाद लोकराज पेशियां भुगतने नहीं पहुंच रहा था।

पुलिस रिमांड पर होगी पूछताछ
अदालत ने लोकराज की गैर-हाजिरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। पुलिस तभी से लोकराज की तलाश कर रही थी। पी.ओ. सैल टीम के प्रभारी मुख्य आरक्षी हामिद मोहम्मद, एच.सी.सी. चमन सिंह, आरक्षी चमन व महिला आरक्षी रीना राय को लोकराज के कठुआ में होने की सूचना मिली। पी.ओ. सैल की टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर कठुआ में दबिश देकर लोकराज को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उद्घोषित अपराधी के खिलाफ  पुलिस थाना चम्बा में एक और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान लोकराज से पूछताछ की जाएगी।