गगरेट में रेत से लोड 5 टिप्परों का चालान काटा

Saturday, Sep 19, 2020 - 04:35 PM (IST)

गगरेट (बृज) : गगरेट से तस्करी कर पंजाब को ले जाए जा रहे रेत से भरे 5 टिप्परों के चालान कर पुलिस ने 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। ये टिप्पर बिना एम फार्म के रेत लेकर पंजाब को जा रहे थे। बिना एम फार्म के ओवरलोड टिप्पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर खनन विभाग पर भी उंगलियां उठी हैं। आखिर खनन विभाग की नाक तले यह गौरखधंधा कैसे फलफूल रहा है। 

ऊना-ईसपुर-गगरेट मार्ग से पंजाब को रेत लेकर जाने वाले इन टिप्परों की आवाजाही रात को होती है। पहले ये टिप्पर ईसपुर से सीधे होशियारपुर के लिए निकलते थे लेकिन पंजाब में अब खनन विभाग द्वारा भारसेतु स्थापित कर दिए जाने के बाद खनन माफिया ने अपना रूट बदल कर गगरेट की तरफ कर लिया है। गगरेट पुलिस की टीम शुक्रवार रात्रि जब गश्त पर थी तो पांच रेत से लदे टिप्पर आते दिखाई दिए। इन्हें रोक कर जब उनसे एम-फार्म मांगे तो किसी के पास भी एम फार्म नहीं था। पुलिस ने इन टिप्पर चालकों के 15-15 हजार रुपए के चालान किए। एसएचओ हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने बिना एम फार्म रेत ले जा रहे 5 टिप्परों के चालान कर 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।
 

prashant sharma