जिला कांगड़ा में कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक आवाजाही पर 1 का चालान, 5 हजार जुर्माना

Thursday, May 13, 2021 - 08:53 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला में कोरोना कर्फ्यू की ढ़ील के बाद बिना वजह बाहर निकलने पर कांगड़ा पुलिस ने लगाम कसी है। वीरवार को जिला में इसी संदर्भ में अनावश्यक तौर पर आवाजाही करने के चलते 1 चालान काटते हुए पुलिस ने व्यक्ति को पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार को बिना मास्क पहने आवाजाही करने वालों के 97 चालान जिला कांगड़ा में किए गए जिनको 68,800 रूपए जुर्माना किया गया। इसके अलावा जिला में पुलिस टीम ने 8 शादियों को भी चैक किया जहां पर किसी तरह की अनियमतता नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में ढील के समय बाजारों के निरीक्षण के दौरान अनियमतता पाए जाने पर 3 चालान किए जिसमें 15 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर निकलने पर भी वीरवार को चालान किया गया।

Content Writer

Jinesh Kumar