Kangra: ज्वालामुखी में कन्या पूजन के साथ होगा चैत्र नवरात्रों का आगाज, 5 क्विंटल फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया मंदिर
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:16 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना और कन्या पूजन के साथ नवरात्रों की शुरूआत होगी। श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 बजे मंदिर के गर्भगृह के कपाट खोल दिए जाएंगे। चैत्र नवरात्रों के लिए मंदिर को 5 क्विंटल देशी-विदेशी फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। दिल्ली और बेंगलुरु के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर की फूलों से विशेष सजावट कराई जा रही है, जिसके लिए कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं।
ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेले की गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी, जबकि पुलिस प्रशासन पूरे आयोजन की निगरानी करेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही 60 अस्थायी कर्मचारी और अतिरिक्त सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
चैत्र नवरात्रों को लेकर शहर को 6 सैक्टरों में बांटा गया है और पार्किंग के लिए चयनित स्थलों की व्यवस्था की गई है। बड़े वाहनों को शहर के बाहर पार्क किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। मंदिर में ढोल-नगाड़ों और नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
मंदिर के पुजारी एवं न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। अष्टमी और नवमी को श्रद्धालु कन्या पूजन कर नवरात्रों का समापन करेंगे। वहीं चैत्र नवरात्रे शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन और ज्योति लेने के लिए पहुंचने लगी है। दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे हर साल माता की ज्योति लेने आते हैं और इस बार भी माता ज्वाला से सभी के लिए आशीर्वाद की कामना की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here