नवरात्रों में मालामाल हुई मां ज्वाला, भक्तों ने चढ़ाया 70 लाख (Watch Video)

Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:08 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योति के दर्शन किए और शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि इन नवरात्रों में पिछले के बजाय चढ़ावे में 9,38,325 रुपए की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल 2018 में चैत्र नवरात्रों में 61,22,295 रुपए चढ़ावे के रूप में चढ़े। 2019 में यह चढ़ावा 70,60,620 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा मां ज्वाला जी के चरणों में अर्पित किया गया। सोना 14 ग्राम 700 मिलीग्राम चढ़ाया और चांदी 5 किलो 835 ग्राम श्रद्धालुओं द्वारा मां ज्वाला जी के चरणों में चढ़ावे के रूप में चढ़ाए। इन नवरात्रों में मंदिर प्रशासन के कर्मचारी पुलिसकर्मी पुजारी सभा के सदस्यों ने और स्थानीय जनता मंदिर प्रशासन का पूरा सहयोग दिया।


 

Ekta