Kangra: ज्वालामुखी मंदिर में झंडा रस्म और कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्रों व हिंदू नववर्ष का आगाज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 01:19 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्रों और हिंदू नववर्ष का भव्य आगाज झंडा रस्म के साथ किया गया। शनिवार सुबह विधायक संजय रत्न, एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, डीएसपी आरपी जसवाल, एसपी मयंक चौधरी, मंदिर न्यास सदस्य, और पुजारी वर्ग ने पारंपरिक झंडा रस्म निभाई व विधिवत कन्या पूजन कर नवरात्रों की शुरूआत की। बता दें कि चैत्र नवरात्रों के पहले दिन सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु कतारों में लगना शुरू हो गए थे। सुबह 5 बजे की आरती के बाद भक्तों को गर्भगृह में दर्शन का अवसर मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की ज्योतियों को अपने घरों में स्थापित करने के लिए लेकर गए।
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 पुलिस जवान, अतिरिक्त होमगार्ड और वॉलंटियर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। 80 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। विधायक संजय रत्न ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि सभी को सुचारू रूप से दर्शन का लाभ मिल सके।
पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि नवरात्र 6 अप्रैल तक चलेंगे। मंदिर परिसर और गर्भगृह को रंग-बिरंगी लाइटों व विदेशी फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। पहले ही दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। वहीं
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here