नवरात्र पर सजे मां के दरबार, आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालु

Saturday, Apr 06, 2019 - 12:27 PM (IST)

कांगड़ा:चैत्र नवरात्र मेलों को लेकर कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों मां बज्रेश्वरी, चामुंडा व ज्वालामुखी में मंदिरों में भक्तों की सुबह से खासी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से मां का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु लंबी- लंबी कतारों में लगे हुए है। मां के कपाट सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए खोले गए थे। सुबह साढ़े छह बजे आरती के बाद भोग लगाया गया, इसके बाद दोपहर 12 बजे व सायं सात बजे भोग लगेगा। मंदिर के कपाट रात दस बजे बंद होंगे।

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में एसडीएम राकेश शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ झंडा रस्म की अदायगी की। ज्वालामुखी के पुजारी कपिल शर्मा ने बताया की मां ज्वाला के 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रों में मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है भारी संख्या में मां के दर्शनों के लिए बाहरी राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। चिंतपूर्णी व चांमुडा मंदिर में भी सुबह से भक्त लाइनों में लग रहे।


 

kirti