चैत्र मास के नवरात्रे हुए शुरू, देश-विदेश के फूलों से सजा मां चिंतपूर्णी का दरबार (Video)

Sunday, Mar 18, 2018 - 06:10 PM (IST)

ऊना(अमित):उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेलों का आगाज आज से शुरू हो गया है। दरअसल यह नवरात्र साल में दो बार आते हैं। जानकारी के मुताबिक दस दिनों तक चलने वाले मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। नवरात्र मेले के चलते मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर को सजाने के लिए थाईलैंड, बैंकाक और कलकत्ता से विशेष तौर पर फूल मंगवाए गए है। इन फूलों की महक हवा में आस्था की खुशबू घोल रही हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इन फूलों की खूबसूरती की तारीफ हुए नहीं थक रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये फूल दिल्ली में रहने वाले मां चितपूर्णी के एक भक्त ने भेजे हैं। 

मेले के दौरान सुरक्षा में 450 से अधिक सुरक्षा कर्मियाें की तैनाती
देश विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है। माता रानी के नवरात्रों के लिए सभी तैयारियां मंदिर प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली हैं। नवरात्रों के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। इन नवरात्रों में भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिए ही दर्शन करवाए जा रहे है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा में 450 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

Punjab Kesari