शाहतलाई में झंडा रस्म के साथ चैत्र मास मेले शुरू, प्रशासन ने किए विशेष प्रबंध

Wednesday, Mar 14, 2018 - 05:57 PM (IST)

शाहतलाई: बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में बुधवार को झंडा रस्म के साथ ही चैत्र मास मेलों का शुभारंभ हो गया। सुबह 11 बजे मंदिर न्यास बाबा बालक नाथ शाहतलाई के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. झंडूता नवीन शर्मा ने सर्वप्रथम धूणा मंदिर शाहतलाई में पूजा-अर्चना व हवन करने के बाद झंडा चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया। काबिलेगौर है कि बाबा बालक नाथ के चैत्र मास के मेले 13 अप्रैल तक चलेंगे तथा मेलों के दौरान देश व विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन द्वारा मेलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा इस बार सफाई के विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसके तहत बाजार की नालियों व सड़कों के अतिक्रमण को हटा दिया है। 

खुले में लंगर लगाने की नहीं मिलेगी अनुमति 
सहायक मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार झंडूता ओ.पी. लखनपाल के नेतृत्व में सफाई अभियान पहले ही प्रशासन द्वारा चलाया गया है। इसके अलावा बाजार अथवा कहीं भी खुले में लंगर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा अनुमति के बिना लंगर लगाने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जस्वाल, थाना तलाई के प्रभारी श्याम प्रसाद, नगर पंचायत तलाई के  अध्यक्ष बलदेव स्याल, उपाध्यक्ष बृजलाल व मंदिर प्रभारी सुखदेव चंदेल सहित सभी मंदिर न्यासी व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।