शाहतलाई में चैत्र मेलों का आगाज, DC बिलासपुर ने अदा की झंडा रस्म

Thursday, Mar 14, 2019 - 05:25 PM (IST)

शाहतलाई: बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में चैत्र शुक्ल पक्ष के मकर संक्रांति को मेला आरंभ होने से पहले पुरानी चली आ रही परंपराओं को निभाते हुए मुख्यातिथि डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने चैत्र मास के वार्षिक मेलों की झंडा रस्म अदा कर एक माह तक चलने वाले मेलों का शुभारंभ किया। इससे पहले डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई के धूना मंदिर में पूजा एवं हवन किया। तत्पश्चात झंडा रस्म अदा कर मेले का शुभारंभ किया। सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ जी की तपोस्थली में चैत्र मास मेला वीरवार से शुरू होने के चलते मंदिर शाहतलाई में एक महीने तक खूब रौनक लगी रहेगी। यात्रियों की श्रद्धा भाव भक्ति इस मेले में देखने को मिलेगी।

मंदिर न्यास ने किए कई विशेष प्रबंध

उल्लेखनीय है कि श्रद्धालु अपनी-अपनी जत्था संगत के साथ गाते-बजाते बाबा बालक नाथ जी का गुणगान करते हुए गुफा में जाते हैं। शाहतलाई क्षेत्र व आसपास के गांव दुधाधारी बाबा बालक नाथ जी के जयकारों की गूंज से गूंजते रहेंगे। इस धार्मिक नगरी में इस मेले के दौरान पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व विदेशों में बसे एन.आर.आई. यात्री भी पहुंचेंगे। सबसे अधिक 80 प्रतिशत के लगभग श्रद्धालु पंजाब से यहां पहुंचते हैं। काबिलेगौर है कि देश-विदेशों से बाबा जी की नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा बालक मंदिर न्यास द्वारा इस साल कई विशेष प्रबंध किए हैं। मेलों के दौरान मंदिर न्यास द्वारा संचालित लंगर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा जहां वे प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।

ये रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. झंडूता विकास शर्मा, डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जसवाल, थाना प्रभारी श्याम प्रसाद, तहसीलदार झंडूता मुलतान बनियाल, सी.डी.पी.ओ. नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार कलोल पूर्ण चंद कौंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव सिंह स्याल, बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास प्रभारी सुखदेव सिंह चंदेल, मंदिर न्यासी आनंद शर्मा, बृज लाल, विजय शर्मा, कैप्टन परमजीत सिंह, राजेश कुकी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Vijay