शुरू हुआ दियोटसिद्ध में चैत्र मेला, पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भीड़

Sunday, Mar 14, 2021 - 02:03 PM (IST)

हमीरपुर : बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को झंडा रस्म के साथ वार्षिक चैत्र मेला प्रारंभ हुआ। मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त हमीरपुर देवाश्वेता बनिक झंडा रस्म निभाकर इस मेले का विधिवत शुभारंभ किया। चैत्र माह मेलों के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली थी। मंदिर को रंग-बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजाया गया। मंदिर परिसर में जगह-जगह पर सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी रही। इसके साथ बिना मास्क किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 

मंदिर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार 150 पुलिस और 175 गृहरक्षक तैनात किए गए हें। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के अलावा यातायात व्यवस्था का जिम्मा भी सौंपा गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। मंदिर परिसर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में अधिकारी के तौर पर नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। दियोटसिद्ध में मेलों के दौरान तीन नियंत्रण कक्ष, तीन बैरियर और मंदिर के दोनों मुख्य द्वारों पर चार मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में हथियार और विस्फोटक की जांच के लिए आधुनिक उपकरण मुहैया करवाए गए हैं। मेले के दौरान मंदिर परिसर और उपमंडल बड़सर के क्षेत्रों में हथियार लेकर चलने और सभी प्रकार के विस्फोटक पदार्थों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चैत्र मास मेलों के दौरान मंदिर परिसर में ढोल नगाड़ों और स्पीकर बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल सुविधा के लिए अतिरिक्त चिकित्सक और अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है। मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि दियोटसिद्ध मंदिर में मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। मंदिरों के संदर्भ में सरकार सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। 
 

Content Writer

prashant sharma