महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंचीं कुल्लू, घरेलू हिंसा की पीड़िता का पूछा हाल

Tuesday, Feb 04, 2020 - 09:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने मंगलवार को अपने कुल्लू जिला के दौरे के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल, जेल और महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सैटर का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन घरेलू हिंसा की शिकार मंडी जिले के पनारसा क्षेत्र की महिला खूशबू का हालचाल पूछा और उसे अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मैडीकल सुपरिंटैंडैंट को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डेजी ठाकुर ने बताया कि खूशबू को अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं और उसे स्पैशल वार्ड में दाखिल किया गया है। खूशबू के स्वस्थ होते ही घरेलू हिंसा के मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। 

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कुल्लू जेल का निरीक्षण भी किया और वहां महिला कैदियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सैंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू के वन स्टॉप सेंटर में अभी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस सैंटर में आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल की मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. नीना लाल, डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता, डीएसपी मंडी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Vijay