श्रीनयनादेवी नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

Tuesday, Jan 16, 2024 - 06:20 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): श्रीनयनादेवी जी में मंगलवार को नगर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को एसडीएम धर्मपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर परिषद श्रीनयनादेवी की नवनियुक्त अध्यक्ष दिशा शर्मा एवं उपाध्यक्ष भारत गौतम ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। दोनों को एसडीएम धर्मपाल चौधरी ने अपनी शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त नगर परिषद अध्यक्ष दिशा शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि श्रीनयनादेवी में नगर परिषद के रूप में आज उन्होंने शपथ ली है तथा नयनादेवी क्षेत्र में जितने भी रुके हुए विकास के सभी कार्य हैं उन्हें अपने सभी पार्षदों के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जाएगा, साथ ही सभी स्थानीय लोगों के हित में विकास कार्य किए जाएंगे और श्रीनयनादेवी को स्वच्छता और पर्यावरण की दृष्टि से सुंदर रूप दिया जाएगा। यहां पर बाहर से जितने भी श्रद्धालु आते हैं उन्हें भी व्यापक सुविधाएं मिलनी चाहिए। दिशा शर्मा ने कहा कि जो स्थानीय लोगों ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसमें खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

वहीं नगर परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष भरत गौतम ने बताया कि श्रीनयनादेवी नगर परिषद का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। श्रद्धालुओं को व्यापक सुविधा मिले और क्षेत्र का विकास हो, सभी को साथ लेकर ये कार्य किए जाएंगे ताकि माता जी की यह पावन नगरी विकास की दृष्टि से आगे बढ़े। इस मौके पर मंदिर न्यासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप शर्मा ने कहा कि श्रीनयनादेवी नगर परिषद का नए सिरे से गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पार्षदों के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे और उन्हें आशा है कि श्रीनयनादेवी का विकास उनकी अगुवाई में और आगे बढ़ेगा। इस मौके मंदिर न्यास ट्रस्ट के सदस्य महेश कुमार, राजेश कुमार, मनोनित पार्षद हरीश शर्मा, रमन शर्मा, पुजारी वर्ग से चंडी कुमार, सुमित गोतम, ब्रजेश गौतम, शुभम गौतम, अरुण गौतम, सतपाल गौतम, मुकल शर्मा, शलेंदर गौतम, रोहित शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay