चामुंडा मंदिर में महिला श्रद्धालु के गले से खींची सोने की चेन, गिरोह की 2 सदस्य गिरफ्तार

Sunday, Jul 21, 2019 - 10:28 PM (IST)

चामुंडा (ब्यूरो): श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में आजकल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण भारी रस हो रहा है, वहीं चामुंडा मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिए कार्य चल रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने के लिए भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए काफी सालों के बाद इस बार भी चामुंडा मंदिर में चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय हुआ, जिसमें 2 महिलाओं को रंगे हाथ चेन खींचते हुए पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुमार निवासी सरकाघाट अपने परिवार सहित मां चामुंडा के दर्शनों के लिए आए हुए थे। इसी बीच उनकी माता की सोने की चेन 2 महिलाओं चिन्दर देवी पत्नी कला राम व चलो देवी पत्नी बिल्लो राम निवासी गली नंबर-2 हेबाबल लुधियाना ने खींच ली, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया परंतु उन्होंने चेन कैसे गायब कर दी यह पता नहीं चला।

पुलिस चौकी योल के हवाले की महिलाएं, मुकद्दमा दर्ज

चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास चेन बरामद नहीं हुई। इससे यही लगता है कि ये महिलाएं ही नहीं, इनके साथ गिरोह के और भी सदस्य सक्रिय हैं। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने उक्त महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी योल के हवाले कर दिया है, जिन पर मुकद्दमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इस घटना से चामुंडा मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारी व पुलिस बल और भी चौकन्ना हो गया है क्योंकि 2 अगस्त से सावन मेले शुरू होने वाले हंै।

Vijay