17 सितंबर को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी CET की काऊंसलिंग

Monday, Sep 14, 2020 - 04:34 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2020 की जनरल स्पोटस, एसटी स्पोटस, ओबीसी स्पोर्ट्स कैटागिरी की काऊंसलिंग 17 सितम्बर को जिला स्तर की सभी 12 सरकारी डाइट में प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक सोशल डिस्टैंसिंग के साथ 162 अभ्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यार्थी केवल 17 सितम्बर को अपनी सुविधानुसार नजदीकी डाइट्स में जाकर अपनी कौंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद स्पोट्स काऊंसलिंग के बारे में कोई भी विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना वायोडाटा फोर्म भरकर अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटागिरी/उप कैटागिरी प्रमाण पत्र तथा (स्पोट्स एंड नैशनल) से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापित छायाप्रतियां साथ लगाएं। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. कॉमन एंट्रास टैस्ट-2020 के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी बोर्ड बैवसाइट पर देखी जा सकती है।

Jinesh Kumar