10वीं व 12वीं एसओएस परीक्षार्थियों को जारी होंगे उर्त्तीण प्रमाण पत्र

Thursday, Feb 11, 2021 - 10:29 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व जमा-2 कक्षा के ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने अपनी परीक्षा हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय से उर्त्तीण की है, उन्हें पासिंग सर्टिफिकेट (उर्त्तीण प्रमाण पत्र) माईग्रेशन सर्टिफिकेट की तरह ही ऑरिजनल सर्टिफिकेट के साथ सत्र 2021 से जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की जाएगी। इस अधिसूचना के तहत यदि किसी परीक्षार्थी को पासिंग सर्टिफिकेट (उर्त्तीण प्रमाण पत्र) की आवश्यक्ता ओरिजनल सर्टिफिकेट भेजने से पूर्व पड़ती है तो ऐसे परीक्षार्थी को निर्धारित फार्म/प्रपत्र और शुल्क जमा करने के उपरांत बोर्ड कार्यालय से पासिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इससे पहले बोर्ड द्वारा यह सुविधा नहीं दी जाती थी। जो परीक्षार्थी सर्टिफिकेट के लिए रिक्वेस्ट करता था, उसको ही दिया जाता था। विभिन्न भर्ती फौज आदि में उन परीक्षार्थियों को कंसीडर नहीं किया जाता था। वह परीक्षार्थी फिर स्कूल शिक्षा बोर्ड को रिक्वसेट करते थे जिसके उपरांत बोर्ड द्वारा उन विद्यार्थियों को अलग से पासिंग सर्टिफिकेट देना पड़ता था लेकिन अब बोर्ड द्वारा पहले ही उनकों उत्र्तीण प्रमाण दे देगा जिस कारण परीक्षार्थियों को असुविधा नहीं होगी। हिमालच प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं व जमा-2 कक्षा के ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने अपनी परीक्षा हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय से उर्त्तीण की है, उन्हें पासिंग सर्टिफिकेट (उर्त्तीण प्रमाण पत्र) माईग्रेशन सर्टिफिकेट की तरह ही ऑरिजनल सर्टिफिकेट के साथ सत्र 2021 से जारी किया जाएगा। काफी विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। 
 

Content Writer

prashant sharma