बढ़े हुए अंकों के आधार पर लाभ न लेने की शर्त पर मिलेगा नया प्रमाण पत्र

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 12:52 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 250 से अधिक परीक्षार्थियों ने बोर्ड कार्यालय में मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है। उक्त परीक्षार्थियों को बढ़े हुए अंकों के आधार पर लाभ न लेने की शर्त पर ही नया प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित दसवीं व जमा-2 कक्षा (नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय) की परीक्षा के पुनर्निरीक्षण/पुनर्मूल्यांकन के फलस्वरुप जिन छात्रों के अंकों में वृद्धि हुई थी, ऐसे छात्रों को अपना मूल प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने हेतु अंतिम तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। इस तिथि के बाद लगभग 250 से अधिक छात्र अपना मूल प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवा पाए हैं। ऐसे छात्रों को अपने पूर्व जारी मूल प्रमाण पत्र के साथ सर्टिफिकेट देना होगा कि वे परिवर्तित/बढ़े हुए अंकों के आधार पर किसी प्रकार के लाभ अथवा मैरिट लिस्ट में संशोधन व छात्रवृति के लाभ इत्यादि के लिए क्लेम नहीं करेगा। उसी के बाद परीक्षार्थी को नया प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि मार्च 2020 में संचालित दसवीं व जमा-2 कक्षा (नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय) की परीक्षा के पुनर्निरीक्षण/ पुनर्मूल्यांकन के फलस्वरुप जिन छात्रों के अंकों में वृद्धि हुई थी, ऐसे छात्रों को अपना मूल प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने हेतु अंतिम तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। जिन छात्रों ने मूल प्रमाण पत्र बोर्ड में जमा नहीं करवाए हैं, ऐसे विद्यार्थियों को अपने पूर्व जारी मूल प्रमाण पत्र के साथ सर्टिफिकेट देना होगा कि वे परिवर्तित/बढ़े हुए अंकों के आधार पर किसी प्रकार के लाभ अथवा मैरिट लिस्ट में संशोधन व छात्रवृति के लाभ इत्यादि के लिए क्लेम नहीं करेगा। उसी के बाद परीक्षार्थी को नया प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News