महाविद्यालय नाहन में डिटिजल मार्कीटिंग में सर्टीफिकेट कोर्स आरंभ

Tuesday, Mar 26, 2019 - 04:35 PM (IST)

नाहन : डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में सैल्फ फाइनांसिंग स्कीम के तहत जॉब ओरिएंटेड डिटिजल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ किया गया है। यह कोर्स बी.सी.ए. और पी.जी.डी.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए है। सोसायटी फॉर हायर एंड प्रोफैशनल एजुकेशन के तहत संचालित सर्टिफिकेट कोर्स एक माह का है। बी.सी.ए. को-आर्डीनेटर प्रो. अजू अग्रवाल ने बताया कि बी.सी.ए. और पी.जी.डी.सी.ए. के विद्यार्थी लम्बे समय से जॉब ओरिएंटेड कोर्स चलाने की मांग कर रहे थे।

इस संदर्भ में प्राचार्या डा. वीणा राठौर के निर्देश पर बी.सी.ए. और पी.जी.डी.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए सैल्फ फाइनांसिंग स्कीम के तहत जॉब ओरिएंटेड डिटिजल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। एक माह तक चलने वाले इस कोर्स की कक्षाएं शनिवार और रविवार को चलेंगी। विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में व्यवहारिक प्रशिक्षण का प्रावधान भी किया जाएगा।
 

kirti