केंद्रीय वि.वि. में राष्ट्रीय संगोष्ठी आज

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:03 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन में शोध एवं भारतीय ज्ञान परंपरा का योगदान विषय पर 22 अक्तूबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। वि.वि. के परिसर-1 के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में भारतीय शिक्षण मंडल, नागपुर के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर मुख्य वक्ता रहेंगे। उक्त संगोष्ठी की अध्यक्षता वि.वि. के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। संगोष्ठी में रिसर्च ऑफ रिसर्जन्स फाउंडेशन, नागपुर के सदस्य पंकज नाफ ड़े और भारतीय शिक्षण मंडल हिमाचल प्रान्त के अध्यक्ष प्रो. कुलभूषण चंदेल भी बतौर वक्ता मौजूद रहेंगे। इस संगोष्ठी के संयोजक एवं नोडल अधिकारी डा. ओमप्रकाश प्रजापित के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लाई गई है, देश को सक्षम, दक्ष, ज्ञानी, आत्मविश्वासी बनाने एवं भारतीय मानस को औपनिवेशिकता से मुक्त कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगर होगी। जिसका रचनात्मक क्रियान्वयन ही हमें भविष्य में नए भारत के निर्माण के लिए आधारभूत शक्ति दे पाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए उक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी शोध की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News