Central University से कहीं छीन न जाए ये नए कोर्स

Monday, Mar 27, 2017 - 11:55 AM (IST)

धर्मशाला (निप्पी): आगामी शैक्षणिक सत्र में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नए कोर्स कहीं स्वीकृति के पेंच में न फंस जाएं। अगस्त 2017 में यहां प्रशासन नए कोर्स शुरू करेगा, लेकिन पांच माह पहले भवन मुहैया करवाए जाने के लिए अभी तक सरकार से स्वीकृति नहीं मिली है। स्थायी जमीन न मिल पाने के कारण विश्वविद्यालय पहले ही उधार के भवनों में चल रहा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार को स्मरणपत्र भेजा है। 


ये होगा लाभ
इन नए कोर्सो के शुरू होने से उपरोक्त विषयों की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को घर-द्वार पर ही उच्च शिक्षा मिलेगी और उनकी आर्थिक बचत भी होगी। 


ये हैं नए कोर्स
केमिस्ट्री, सोशोलॉजी, भूगोल व व्यावसायिक कोर्स में अंबेडकर पीठ व त्रिवेंद्र पीठ कोर्स के अलावा कांगड़ा पेंटिंग शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति अग्निहोत्री ने बताया कि यहां नए कोर्स अगस्त में शुरू किए जाएंगे। इनको शुरू किए जाने के लिए सरकार से भवन उपलब्ध की स्वीकृति मांगी गई है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी प्रशासन को भवन मुहैया करवा दिए जाएंगे।