केंद्रीय विश्वविद्यालय में खाली रह गईं पीएचडी की 77 सीटें

Thursday, Mar 02, 2023 - 09:32 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सैशन 2022-23 के तहत विभिन्न विभागों में पीएचडी की 77 सीटें खाली रह गई हैं। सीयू में 172 सीटें भरी जानी थी। विभिन्न विभागों में एडमिशन प्रोसैस समाप्त होने के बाद करीब 95 सीटें भरी जा चुकी हैं। जनरल कैटेगरी में 49, ओबीसी में 17, एससी में 14, एसटी में 9, ईडब्ल्यूएस में 6 सीटें भरी हैं। वहीं 77 सीटें खाली रह गई हैं जिनमें जनरल कैटेगरी में 12, ओबीसी में 29, एससी में 12, एसटी में 4, ईडब्ल्यूएस में 11 व पीडब्ल्यूडी में 9 सीटें खाली रह गई हैं। सीयू इन सीटों को भरने के लिए प्रोसैस जल्द शुरू करेगा। 

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 नवम्बर, 2022 को हुआ था। इस परीक्षा में 447 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था तथा 170 अभ्यर्थी अनपुस्थित रहे थे। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 नवम्बर, 2022 को घोषित हुआ था। उसके बाद आगामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। 172 सीटों पर आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 447 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 170 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने पुष्टि की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay