केंद्रीय मंत्री स्मृति का निशाना, देशद्रोहियों का समर्थन करने वाले नेता कांग्रेस के लिए मांग रहे वोट

Monday, Nov 06, 2017 - 05:27 PM (IST)

मंडी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की धरती पर वो नेता कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं जो देशद्रोह के नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं। ईरानी ने थाची में बीजेपी प्रत्याशी जयराम के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि यह मेजर सोमनाथ की धरती है, यहां पर ऐसे लोग वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले मैं रोहड़ू गई थी वहां पर सड़कों में गड्डे नहीं बल्कि गड्डों में सड़के थी। उन्होंने कहा कि वहां पर सीएम वीरभद्र सिंह के नाम की उद्घाटन पट्टिकाएं तक टूट गई है पर जिन कामों के लिए पट्टिकाएं लगाई थी वह तो पूरे नहीं हो पाए।


नोटबंदी से नाराज होकर कांग्रेस मना रही काला दिवस
केंद्रीय मंत्री ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि सराज के लोग हर बार की तरह इस बार भी जयराम को भारी मतों से जिताएंगे। उन्होने कहा कि नोटबंदी के दिन को विपक्ष काला दिवस के रुप में मनाना चाहता है जबकि सच तो यह है कि नोटबंदी के बाद 30 हजार करोड़ का काला धन बाहर आया और लाखों फर्जी कंपनियां बंद हो गई। जिससे नाराज होकर कांग्रेस काला दिवस मना रही है।