कंगना राणावत के खिलाफ केंद्र सरकार देशद्रोह का मुकदमा करे दर्ज : जिला कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 02:46 PM (IST)

हमीरपुर : जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को हमीरपुर में आयोजित हुई। बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र सरकार से मांग उठाई गई।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि इस बैठक में विशेष रुप से कृषि कानून को लेकर चर्चा की गई है। तीन कृषि कानून को केंद्र सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया है। यह किसानों की जीत है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इस सिलसिले में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं। पहले प्रस्ताव में किसान आंदोलन के दौरान जिन 500 किसानों की मृत्यु हुई है, उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने तथा परिवारजनों को एक करोड का मुआवजा सरकार जारी करें। इसके साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ भी केंद्र सरकार द्वारा देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलंद आवाज में किसानों की मांग को उठाया है। राहुल गांधी का बाहर व्यक्त करने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News