केंद्र सरकार की दादागिरी, रातोंरात दे दिए तबादला आदेश : अभिषेक

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 05:10 PM (IST)

 

शिमला : प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि नफरत भरे भाषणों पर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित 3 नेताओं के खिलाफ पुलिस को सोचसमझकर एफ.आई.आर. पर फैसला लेने के आदेश देने वाले न्यायधीश का रातोंरात तबादला करना केंद्र सरकार की दादागिरी की इंतहा है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में अभिषेक राणा ने कहा कि चंद घंटों में ऐसे फैसले देकर सरकार अपनी और कितनी फजीहत करवाएगी। उन्होंने कहा कि समाज व देश के 4 स्तंभों में न्यायपालिका मजबूत स्तंभ माना जाता है तथा देश की जनता को अपनी न्यायपालिका में पूर्ण विश्वास है लेकिन सरकार की न्यायपालिका में बढ़ती दखलअंदाजी देश की जनता में अविश्वास पैदा कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा नेता भडक़ाऊ भाषण दे रहे थे तो उस समय स्वयं कड़ा संज्ञान लेते हुए इन नेताओं को उनके पदों से बर्खास्त करती लेकिन सरकार उस समय तमाशबीन बनी रही। अब जब सरकार व दिल्ली पुलिस भडक़े दंगों पर समय पर खामोश रही तो न्यायपालिका को आगे आकर मोर्चा संभालना पड़ा तो न्यायपालिका के फैसले भी सरकार को अखर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत में शुरू से ही खोट रहा है जोकि अब सामने भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का मकसद ही जनता को आपस मेंं लड़ाकर अपने स्वार्थों की पूर्ति करना रह गया है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी तथा देश को बांटने वाले लोगों को बेनकाब करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News