‘‘एम्स को लेकर गंभीर नहीं केंद्र सरकार, आचार संहिता का कर रही इंतजार’’

Thursday, Aug 17, 2017 - 06:27 PM (IST)

बिलासपुर: जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिलासपुर में प्रस्तावित एम्स को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। लोग बिलासपुर में एम्स के शिलान्यास का इंतजार कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार का उदासीन रवैया लोगों के इंतजार पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आगामी विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि इसका राजनीतिक लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार नहीं करना चाहिए और बिलासपुर के हित में इसका शीघ्र शिलान्यास कर देना चाहिए। 

प्रदेश सरकार ने स्थानांतरित की 609 बीघा भूमि 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बहुआयामी परियोजना को खोलने के लिए चिंतित नहीं दिख रही है क्योंकि प्रदेश सरकार ने एम्स को खोलने के लिए जमीन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। एम्स के लिए प्रदेश सरकार ने 609 बीघा भूमि स्थानांतरित कर दी है जबकि 423 बीघा जमीन के लिए वन विभाग की एन.ओ.सी. मिलना शेष है। यदि केंद्र सरकार शीघ्र एम्स के शिलान्यास को लेकर संवेदनशीलता नहीं दिखाती है तो आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।