केंद्र सरकार बढ़ा रही गरीब व मध्यमवर्गीय की मुसीबतें: अभिषेक राणा

Sunday, Jun 13, 2021 - 01:11 PM (IST)

हमीरपुर : गत दिवस पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस इत्यादि की बढ़ी कीमतों और महंगाई को लेकर हिमाचल प्रदेश में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान अभिषेक राणा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यह सरकार निर्मम और निष्ठुर सरकार है जो अपनी तानाशाही से इस देश को चलाना चाहती है और अपने नासमझी के फैसले देश की जनता और गरीब वर्ग पर थोप रही है। कोरोना महामारी के समय जब पूरा देश महंगाई आजीविका कमाने की जद्दोजहद में उलझा हुआ है गरीब, मध्यमवर्गीय और छोटे व्यापारीयों की भी महंगाई से कमर टूट चुकी है ऐसे में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ा दी गई हैं जो कि सरकार के तानाशाही रवैया को प्रस्तुत करती है। 

इसके साथ ही अभिषेक राणा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के शासन पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि कोरोना को एक वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक इस सरकार के पास बेरोजगारों का कोई भी डाटा नहीं है न ही इस बात का ज्ञान की कितने ही उद्योग बंद हो गए हैं और कितने ही लोग आजीविका कमाने के लिए दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं। यह सरकार केवल घोटालों, भ्रष्टाचार और जुमलो की सरकार है जिसने कभी भी प्रदेश का हित नहीं सोचा। इस सबके चलते कांग्रेस पार्टी अपने बलबूते पर जनता को मदद प्रदान करवा रही है और हम जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे उनके मुद्दों को यूं ही बुलंद आवाज में सरकार तक पहुंचाते रहेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma