केंद्र सरकार ने मंजूर किया 4.21 करोड़ का वार्षिक स्टेट एक्शन प्लान

Friday, Oct 05, 2018 - 10:34 PM (IST)

शिमला: केंद्र सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत हिमाचल के लिए 4.21 करोड़ रुपए का वार्षिक स्टेट एक्शन प्लान मंजूर कर दिया है। इसके तहत पुलिस विभाग में संचार व ट्रैफिक उपकरणों की खरीद के साथ ही हथियारों की खरीद की जाएगी। यह प्लान साल 2018-19 के लिए मंजूर किया गया है। बीते जून माह में केंद्रीय गृह मंत्रालय की हाई पावर कमेटी में हिमाचल की ओर से 4.21 करोड़ रुपए के वार्षिक प्लान को रखा गया था। कमेटी ने तब इसको सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। इसके तहत एफ.एस.एल. के लिए 1.25 करोड़, 56.49 लाख के ट्रैफिक उपकरण, 54.40 लाख के संचार उपकरण, वज्र व प्रिजनर वैन के लिए 50 लाख रुपए, सुरक्षा उपकरणों के लिए 49.26 लाख रुपए, 47 लाख के हथियार व गृह रक्षा विभाग के उपकरणों के लिए 7 लाख के साथ-साथ पुलिस जवानों को प्रशिक्षित करने के लिए 31.84 लाख रुपए के उपकरण खरीदे जाने हैं।

Vijay